तांबे के कलश पर क्यों बांधा जाता है कलावा?

सनातन धर्म में कलावा बांधने की परंपरा बहुत पुरानी है.

इसे बांधने से रक्षा होती है, इसलिए इसे रक्षा सूत्र कहते हैं.

कलश में कलावा बाँधने की वजह बता रहे हैं पं. योगेश चौरे.

तांबा जितना शुद्ध होता है उतनी जल्दी अशुद्ध भी हो जाता है. 

इसकी शुद्धता बनाए रखने के लिए कलश में कलावा बांधते हैं.

धार्मिक मान्यता है कि तांबे के कलश में नवग्रहों का वास होता है. 

तांबे के कलश में कलावा बांधने से पूजा को बल प्राप्त होता है. 

ऐसा करने से पूजा में हुई गलती का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता. 

 इससे पूजा के दौरान किसी तरह का दोष उत्पन्न नहीं होता.