क्या आपको पता है सांप क्यों बार-बार निकालते हैं जीभ? 

दुनिया में कई तरह के जीव-जंतु हैं. 

आपने कई बारे अपने जीवन में सांप को देखा होगा. 

ये सांप दिखने में काफी खतरनाक होते हैं. 

सांप को आपने कई बार जीभ निकालते देखा होगा. 

आखिर ये सांप अपने जीभ को बार-बार बाहर क्यों निकालते हैं?

सारे टेस्ट बड्स इस जीभ पर ही होते हैं. लेकिन सांप के जीभ बिहस से कटे होते हैं. 

इसकी मदद से सांप अपने शिकार की तलाश करता है. 

जीभ की मदद से सांप के दिमाग में शिकार की छवि पहुंचा देता है. 

इससे सांप माहौल को भांप जाता है और आसानी से शिकार कर लेता है.