अंधेरे में फ्लैश के साथ फोटो खींचते हैं तो होता है ऐसा.
जब फोटो आती है तो आंखों की पुतलियां लाल दिखती हैं.
इसके पीछे भी एक दिलचस्प विज्ञान काम करता है.
निकोलस ग्रांट नाम के टिकटॉकर ने इसके बारे में बताया है.
धरती पर सबसे तेज हवाएं कहां चलती हैं? रफ्तार इतनी कि घर-गाड़ियां सब उड़ जाएं, तूफान भी इनके आगे फेल
जब अंधेरे में फ्लैश चमकता है तो आंखों की पुतलियां और खुलती हैं.
चूंकि आंखों में प्रकाश सीधे जाता है, इसलिए इसमें इफेक्ट आता है.
इस रोशनी के लाल होने के पीछे की वजह हमारी धमनियों का रंग.
खून से भरी धमनियां लाल रंग की होती हैं, ऐसे में प्रकाश भी लाल दिखता है.
आमतौर पर तेज़ रोशनी में पुतलियां सिकुड़ जाती हैं लेकिन अंधेरे में ये फैलती हैं.