Image Credit: Google
by Roopali Sharma | NOV 06, 2024
लोग बीमार होने पर दवाइयाँ लेते हैं. आपने देखा होगा कि दवाइयाँ अलग-अलग रंग और आकार की होती हैं
Image Credit: Google
लेकिन क्या आप जानते हैं कि, मेडिसिन के कलरफुल होने के पीछे क्या वजह है
Image Credit: Google
आपके दिमाग में भी यह सवाल कभी न कभी जरूर आया होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि दवा कलरफुल क्यों होती हैं
Image Credit: Google
दवा के रंग का सीधा कनेक्शन इसके ड्रग से होता है. जैसा केमिकल का रंग होगा वैसा ही दवा का रंग होता है
Image Credit: Google
दवाओं का रंग नीला, पीला और गुलाबी होता है. दवाएं केमिकल और ड्रग से तैयार की जाती हैं. इसी से दवा का रंग तय होता है
Image Credit: Google
इसके अलावा दवा का आकार इसकी डोज पर निर्भर करता है. इसका आकार बड़ी सावधानी से बनाया जाता है
Image Credit: Google
दवा ज्यादातर गोल आकार की होती हैं. ऐसे में दवा को निगलने में आसानी होती है
Image Credit: Google
टेबलेट खाते समय यह गले में न अटके इसलिए इसके किनारे हमेशा गोलाई के साथ बनाए जाते हैं. यह दवा को निगलने में मदद करते हैं
Image Credit: Google
दवाओं को आकार देने की एक वजह फार्मा कंपनियों की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी भी है. कई ड्रग कंपनियां दवाओं की मार्केटिंग के लिए इसे अलग-अलग आकार देती हैं
Image Credit: Google