टूथब्रश में क्यों होते हैं 2 रंगों के ब्रिसल्स?

ब्रिसल्स, ब्रश पर लगे उन बालों को कहते हैं जिसपर हम मंजन लगाकर दांतों को साफ करते हैं. 

कनाडा के ओनटेरियो की रहने वाली जेस ने एक वीडियो पोस्ट कर लोगों को इसकी जानकारी दी.

जेस एक टीचर हैं, और उन्होंने जब बताया कि ब्रश पर दो रंग क्यों होते हैं, तो लोग हैरान हो गए.

ब्रश के ऊपरी रंग वाले हिस्से को अलग रंग इसलिए दिया जाता है,

जिससे लोग समझ जाएं कि उन्हें यहां पर टूथपेस्ट लगाना है.

ब्रश के ऊपरी हिस्से पर, जितना वो रंगा है, उतना ही मंजन लेना चाहिए.

लोग अक्सर ब्रश के पूरे ब्रिसल्स पर टूथपेस्ट लगा लेते हैं जो बिल्कुल गलत है.

इस तरह वो ज्यादा मंजन इस्तेमाल करते हैं, जितने की जरूरत ही नहीं होती है.

ब्रिसल्स के ऊपरी रंग वाले हिस्से जितना ही मंजन ब्रश पर लगाना चाहिए.