आधी रात में ही चुपचाप क्यों किन्नरों का अंतिम संस्कार?

Palm Leaf

माना जाता है कि किन्नरों को मौत का आभास हो जाता है.

Red Section Separator
Palm Leaf

तब वो कहीं आना-जाना और खाना बंद कर देते हैं. केवल पानी पीते हैं.

तब वो कहीं आना-जाना और खाना बंद कर देते हैं. केवल पानी पीते हैं.

Red Section Separator
Palm Leaf

किन्नरों में मान्यता है कि मरणासन्न किन्नर की दुआ काफी असरदार होती है.

मृत्यु होने पर उनकी शवयात्रा चुपचाप आधी रात में ले जाई जाती है.

Red Section Separator
Palm Leaf

किन्नरों में शव को खड़ा करके अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाता है.

Red Section Separator

मान्यता है कि आम लोग अगर मृत किन्नर का शरीर देख भी लें तो मृतक को दोबारा किन्नर का ही जन्म मिलता है.

शव यात्रा से पहले मृतक को जूते-चप्पलों से पीटा और गालियां दी जाती हैं.

जिससे मृत किन्नर ने जीते-जी अगर कोई अपराध किया हो तो उसका प्रायश्चित हो जाए, अगला जन्म इंसान का मिले.

Red Section Separator
Palm Leaf

किन्नर की मौत के बाद पूरा समुदाय एक सप्ताह तक व्रत करता है.

Palm Leaf
Red Section Separator