GK : कंस्ट्रक्शन साट पर क्यों लगाते हैं हरे रंग का पर्दा

Praveen Singh

Published- Sept 16, 2024

 सभी में एक चीज कॉमन देखी होगी- वह है हरे रंग का पर्दा. 

कंस्ट्रक्शन साइट पर निर्माणाधीन या टूट रही इमातों को हरे रंग से ढक दिया जाता है. 

आखिर हरे रंग के पर्दे से ही इन इमारतों को क्यों ढका जाता है? आइए जातने हैं. 

कंस्ट्रक्शन साइट इसलिए ढकी जाती है ताकि धूल से अन्य लोगों को परेशानी न हो. 

दूसरा कारण ऊंचाई पर काम करने वाले श्रमिकों का ध्यान भटकने से बचाना है. 

अब सवाल है कि कंस्ट्रक्शन साइट को हरे रंग से ही क्यों ढका जाता है? 

इसलिए क्योंकि हरा रंग बाकी रंगों की अपेक्षा दूर से नजर आता है. रात में लाइट पड़ने पर चमकता भी है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें