ब्रिटेन में क्यों बंद किया गया एयर स्पेस? वजह आई सामने
ब्रिटेन में 28 अगस्त को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक से एयर स्पेस बंद हो गया.
साथ ही यहां से लैंड और टेक ऑफ करने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी गई.
इसे सुनते ही हवाई यात्रियों में हलचल होने लगी कि आखिर क्या हो गया?
जवाब देते हुए राष्ट्रीय हवाई यातायात नियंत्रक (NATS) ने बताया कि एयर स्पेस बंद नहीं हुआ है.
बल्कि, सुरक्षा बनाए रखने के लिए यातायात पर प्रतिबंध लगाए गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, यूके के हवाई अड्डे ज्यादा उड़ान के लिए सक्षम नहीं है.
इसका बड़ी वजह यहां लगातार बढ़ रही फ्लाइट्स की संख्या है.
हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग इसे साइबर हमला भी बता रहे हैं.
बता दें कि कुछ घंटों बाद NATS ने फ्लाइट्स की सेवा बहाल कर दी थी.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें