क्यों लाखों में कोई एक होता है सफेद कोबरा, क्या है इसके रंग का खास राज
कोबरा कई रंगों में तो जरूर मिल जाते हैं लेकिन सफेद रंग का कोबरा ढूंढे नहीं मिलता
उत्तर भारत में आमतौर पर काले या ग्रे कलर का कोबरा मिलता है
दक्षिण भारत में मिलने वाले कोबरा सुनहरा या भूरा होता है
कोबरा के सफेद होने के पीछे मैलेनिन की कमी जिम्मेदार होती है
मैलेनिन ही सांपों में रंग देता है, इसकी कमी रंग खत्म कर देती है
इसे सांप की त्वचा की बीमारी कह सकते हैं. ऐसे सांप को अल्बिनो कहते हैं.
ऐसे सांप ना तो ठीक से देख सकते हैं और ना सही तरीके से चल पाते हैं.
वो सूरज का सीधा सामना करने से बचते हैं. क्योंकि ये उनकी त्वचा को चुभती है
वैसे उनके जहर की तेजी नॉर्मल कोबरा की तरह ही होती है
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें