छठ पर्व में महिलाएं क्यों लगाती है नाक तक सिंदूर, जानें 

हिंदू धर्म में छठ को सबसे कठिन पर्व माना जाता है .

इस बार 18 और 19 नवंबर को छठ मनाया जाएगा. 

छठ पूजा में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. 

इस पूजा के दौरान महिलाएं नाक तक सिंदूर लगाती हैं.

जो महिला बालों में सिंदूर छिपाती है, उनका पति समाज में छिप जाता है.

वो तरक्की नहीं कर पाता और अल्पायु भी होता है. 

इसी कारण छठ के दौरान महिलाएं लंबा सिंदूर लगाती हैं.

पति की आयु के साथ ही समाज में सम्मान भी बढ़े.

मटिया सिंदूर सबसे शुद्ध सिंदूर के तौर पर माना जाता है.