मच्छरों को मिटाना खतरनाक क्यों होगा
ये तो सच है कि अगर मच्छर नहीं होते तो बहुत सी बीमारियां नहीं फैलतीं.
तो, क्या दुनिया से मच्छरों को पूरी तरह से मिटा देना चाहिए.
पूरी दुनिया में मच्छरों की क़रीब 3500 प्रजातियां पाई जाती हैं. कुछ इंसानों को तंग नहीं करतीं.
मच्छरों की 100 नस्लें ही ऐसी हैं, जो इंसानों के लिए नुक़सानदेह हैं.
मच्छरों से जनित बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू और यलो फ़ीवर से हर साल 10 लाख लोग मरते हैं.
मच्छरों को खत्म करने के कई साइड इफेक्ट भी हैं, उनसे पौधों में परागकण फैलता है.
बहुत से पक्षी मच्छर खाने से जिंदा रहते हैं, इनके लार्वा से मछलियों और मेंढकों
को खाना मिलता है.
मच्छर खत्म हुए और उनकी जगह नए जीवों ने ले ली, तो वो और बुरा असर दे सकते हैं.
साइंस इस पर जरूर काम कर रही है कि मच्छरों की बीमारी फैलाने की ताकत को खत्म क
र दे.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें