अगर आपने कभी प्लेटफॉर्म से जाती हुई ट्रेन को देखा होगा.
तो गौर किया होगा कि उसके आखिरी डिब्बे पर X बना होता है.
इसका अर्थ ये होता है कि वो डिब्बा ट्रेन का लास्ट डिब्बा है.
वैसे ये तो कोई भी देखकर बता सकता है कि ट्रेन का आखिरी डिब्बा कौन सा है,
तो फिर X लिखने की क्या जरूरत होती है?
धरती पर सबसे तेज हवाएं कहां चलती हैं? रफ्तार इतनी कि घर-गाड़ियां सब उड़ जाएं, तूफान भी इनके आगे फेल
जब ट्रेन किसी स्टेशन से गुजरती है तो रेलवे अधिकारी X देखकर सुनिश्चित करते हैं
कि ट्रेन सही सलामत है, और पूरी गुजरी है. इससे पता चलता है कि ट्रेन का कोई कोच पीछे नहीं छूटा है.
अगर ये X का साइन पीछे नहीं दिखता, तो माना जाता है कि ट्रेन किसी हादसे से गुजरी है.
तब पीछे छूट गए डिब्बे या हादसे का शिकार हो चुके डिब्बों की खोजबीन शुरू होती है.