इन शेयरों को बेचें नहीं तो होगा घाटा
Moneycontrol News March 4, 2024
दिग्गज फार्मा कंपनी Suven Pharma के शेयर दो कारोबारी दिनों में 14% से अधिक मजबूत हुए हैं
ब्रोकरेज फर्म जियोजीत BNP पारिबास का मानना है कि सुवेन फार्मा के शेयरों में गिरावट आ सकती है और इसने सुवेन फार्मा की रेटिंग को घटाकर सेल भी कर दी है
कंपनी के लिए दिसंबर तिमाही कुछ खास नहीं रही बल्कि इसका रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट तेजी से गिर गया
शेयरों की बात करें तो 9 महीने में इसने निवेशकों के पैसों को डबल किया है लेकिन ब्रोकरेज के मुताबिक अभी इससे निकलना ही बेहतर है
अभी BSE पर यह 723.70 रुपये के भाव Suven Pharma Share Price पर है
सुवेन फार्मा के शेयर पिछले साल 5 अप्रैल 2023 को एक साल के निचले स्तर 375 रुपये पर थे
इसके बाद 9 महीने में ही यह करीब 105% उछलकर 4 जनवरी को 767 रुपये पर पहुंच गया जो इसका रिकॉर्ड हाई है
इस प्रकार महज 9 महीने में इसने निवेशकों को पैसों को डबल से अधिक कर दिया. हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई
सुवेन फार्मा का रेवेन्यू दिसंबर 2023 तिमाही में सालाना आधार पर 38.9% गिरकर 213 करोड़ रुपये पर आ गया
कंपनी अपनी Capital Expenditure Strategy पर बनी हुई है और इसने Suryapet के लिए 200 करोड़ रुपये अलॉट किए हैं
High Valuation के चलते इसकी रेटिंग को सेल कर दिया है और टारगेट प्राइस 571 रुपये फिक्स किया है