क्या मानव जाति को नष्ट कर देगा AI? एक्सपर्ट से मिले हैरान करने वाले जवाब

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भविष्य कैसा होगा?

इसे लेकर एक टीम ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों को सर्वे में शामिल किया.

सर्वे में 2,778 AI एक्सपर्ट से सिस्टम के भविष्य के बारे में पूछा गया.

पांच प्रतिशत लोगों ने बताया कि तकनीक ध्वस्त हो जाएगी.

लेकिन, 10 में से एक शोधकर्ता ने इसके भविष्य को भयावह बताया.

वहीं, आधे से ज्यादा एक्सपर्ट ने बताया कि AI मानव जाति को नष्ट कर देगा.

उनका मानना है कि AI कुछ व्यक्तियों को लाभ पहुंचाकर आर्थिक असमानता को ध्वस्त कर देगा.

ResumeBuilder की एक रिपोर्ट की मानें तो 2023 में 37 प्रतिशत श्रमिकों की जगह AI ने काम किया.

यहां तक कि 'AI के गॉडफादर' जेफ्री हिंटन भी इस सिस्टम को बनाने पर पछता रहे हैं.