Wipro के शेयरों में दिखा अच्छा रुझान !

IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी Wipro का शेयर मौजूदा लेवल से करीब 15% तक गिर सकता है

Wipro की रेटिंग को 'रेड्यूस' से घटाकर 'Sell' कर दिया है और इसे 440 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है

Wipro के शेयर आज 28 फरवरी को दिन के कारोबार के दौरान करीब 2% गिरकर 520 रुपये पर आ गए

ब्रोकरेज फर्म ने Wipro की रेटिंग ऐसे समय में घटाई है, जब पिछले 3 महीने से स्टॉक में तेज उछाल देखा जा रहा था

पिछले 3 महीनों में Wipro का स्टॉक 30% से अधिक बढ़ा है, जबकि सेंसेक्स में इस दौरान सिर्फ 1% की तेजी आई

Wipro के शेयर 19 फरवरी 2024 को अपने 52 सप्ताह के नए उच्चतम स्तर 546 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे

कोटक के एनालिस्ट्स ने एक रिपोर्ट में कहा, "शेयर 21x FY26E वैल्यूएशन पर महंगा है 

Wipro की Organic Constant Currency के आधार पर रेवेन्यू ग्रोथ पिछले 10 सालों के मुकाबले औसतन 5% कम रही है

Private Transformation को बढ़ाने के उद्देश्य से प्राइवेट 5G Wireless Solution शुरू करने के लिए हाथ मिलाने का ऐलान किया था