by Vikas Sharma | SEP 20, 2024
केसैन्ड्रा जि पेकोल ने दुनिया के 193 देश घूम लिए हैं.
ऐसा उन्होंने 27 साल की उम्र में ही कर लिया था.
उन्होंने कुछ खूबसूरत देशों की सूची भी निकाली है.
कनाडा के पर्वत, खूबसूरत झीलें प्रकृति के करीब लाती हैं
कोस्टा रिका के, झरने, बीच, जंगल, आदि खासे आकर्षित करते है.
डोमिनिका के आकर्षक बीच और लैंडस्केप पेकोल को बहुत पसंद आए.
मंगोलिया की घाटियां, नदियों के किनारे, जंगल, किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं.
स्विट्जरलैंड की झीलें, भोजन, लोगों का पर्यटकों से बर्ताव प्रभावित करते हैं.
न्यूजीलैंड के हरियाली भरे भूभाग और पहाड़ मन मोहने वाले नजारे बनाते हैं.