महिलाएं पितृपक्ष में इन चीजों का करें दान 

पितरों की आत्मा की शांति के लिए गया में पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध किया जाता है.

30 सितंबर से पितृपक्ष शुरू हो रहा है जो 14 अक्टूबर तक चलेगा.

जो महिलाएं पिंडदान नहीं कर सकतीं, वे दान कर पितरों से आशीर्वाद लें: पंडित नंदकिशोर मुद्गल.

पितृपक्ष के दिनों में महिलाओं को केला दान करना चाहिए. 

महिलाएं किसी गरीब या ब्राह्मण को दक्षिण दिशा में बैठा कर भोजन कराएं.

पितरों को सफेद रंग बहुत पसंद होता है. 

सफेद मिठाई  पितरों के निमित्त से गरीबों को दान करें. 

किसी गरीब या ब्राह्मण को पान अवश्य दान करें. 

पितृपक्ष में किसी ब्राह्मण को दही चूड़ा का भोजन कराएं. 

पितृपक्ष में दूध से ज्यादा दही का महत्व है.

ऐसा करने से घर में शांति हमेशा बनी रहती है.