पीरियड्स में करें ये 3 योगासन, दूर होगा पेट दर्द 

महिलाओं को हर महीने पीरियड्स होते हैं. 

पीरियड्स में ब्लीडिंग होते ही दर्द शुरू हो जाता है. 

ऐसे में प्रतिदिन योग आसन करने से दर्द दूर हो सकता है. 

योगिनी रश्मि बताती हैं कि पीरियड्स में योग करना जरूरी होता है.  

प्रतिदिन इन 3 योग आसान को करने से दर्द नहीं होगा. 

बटरफ्लाई पोज को तितली आसन भी कहते हैं.  

जो पीरियड्स के दर्द को दूर करता है.  

पवनमुक्तासन आसन दर्द और मानसिक तनाव को दूर करता हैं.  

सुप्त भद्रकोण आसन को करने से कमर दर्द दूर होता है.