Sensitive Skin पर ये गलतियां पड़ सकती है भारी!

यूं तो मेकअप करना अधिकतर महिलाओं को अच्छा लगता है. लेकिन हर महिला के लिए मेकअप करना इतना आसान नहीं होता है

सेंसिटिव स्किन वालों को मेकअप करते समय विशेष ध्यान रखना पड़ता है

आइए आज हम आपको बताते हैं कि सेंसिटिव स्किन के लिए मेकअप कैसे करें

किसी को भी एक्सपायर्ड मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, लेकिन संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को इसका खास ख्याल रखना चाहिए

Expired Product

एक्सपायरी मेकअप प्रोडक्ट को वजह से आपकी स्किन में रैशेज और जलन शुरू हो सकती है

सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को हाइजीन का खास ख्याल रखना चाहिए. मेकअप करने से पहले मेकअप टूल्स को अच्छी तरह क्लीन करना चाहिए

Hygiene

सेंसिटिव स्किन वाले लोगों की स्किन बहुत नाजुक होती है, उन्हें मेकअप करने के लिए मुलायम ब्रश इस्तेमाल करना चाहिए

Soft Brush

अगर मेकअप ब्रश के ब्रिशल्स हार्ड होंगे तो उससे मेकअप करने पर स्किन पर रैशेज हो सकते हैं

Hard Bristles

सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को कभी भी स्किन पर सीधे फाउंडेशन नहीं लगाना चाहिए. इससे सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को समस्या हो सकती है 

Don't Apply Foundation

अगर आपकी स्किन भी सेंसेटिव है तो आप इन टिप्स का विशेष रूप से ख्याल रखें और अपने मेकअप लुक को फ्लॉन्ट करें