वाह! यहां मिल रही सोना-चादी की पोशाक, महिलाओं में बढ़ा क्रेज
महिलाओं को सोने और चांदी के आभूषण के अलावा कपड़े भी अत्यधिक पसंद होते हैं.
जिनकी कीमत के बारे में जान कर आप हैरान रह जाएंगे.
उदयपुर शहर में महिलाओं के लिए सोने और चांदी की पोशाक तैयार की जाती है.
उदयपुर के कलाकार अख्तर ने बताया की वर्ष 1995 से वह अपने चौधरी हेंडिकार्फ्ट में यह कार्य कर रहे है.
सोने और चांदी को ड्रेस पहले राजा-महाराजाओं की महिलाओं के लिए तैयार किए जाते थे.
लेकिन इन दिनों इनका चलन फिर से बढ़ा है.
महिलाएं अपने लिए खास चांदी और सोने के तारों के वर्क वाला कार्य करवाती है.
सामन्य रूप के सबसे हल्के वर्क की कीमत की करीब 5 लाख रुपय तक होती है.
एक ड्रेस को बनाने में करीब 15 दिन का समय तक लग जाता है.