कोटा में मुस्लिम परिवार बनाता है दुनिया का सबसे बड़ा रावण

कोटा के रावण को कौमी एकता की मिसाल कहा जाता है. 

रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतले मुस्लिम भक्त जो तैयार करते है. 

कोटा में कुछ मुसलमान परिवार कई साल से दशहरा में रावण बनाते हैं. 

पीढियां दर पीढियां वे यह काम करते आ रहे है. 

इस बार कोटा के रावण को जरिश अहमद की तीसरी पीढ़ी आश मोहम्मद बना रहे हैं.

इससे पहले कोटा में सबसे बड़ा रावण 101 फीट का 2019 में कोटा में ही तैयार किया था. 

इस बार का रावण 75 फुट का होगा और 55,55 फुट के मेघनाद के विशाल का पुतले बनेंगे.

इस दिन रावण का दहन होगा जब लाखों लोग इस रावण को देखेंगे.

राजस्थान के कोटा जिले में सबसे खास दशहरा होता है.