सड़क पार करने के लिए खड़े रहते हैं हजारों लोग, इसे देख कहेंगे- मेला लगा है क्या?

टोक्यो की शिबुया क्रॉसिंग को दुनिया की सबसे बिजी बताया जाता है.

यहां दिन हो या रात, सड़क पार करने वाले लोगों की हमेशा भारी भीड़ लगी रहती है.

टोक्यो में ये क्रॉसिंग बहुत फेमस है, जिसका नाम शिबुया क्रॉसिंग या शिबुया स्क्रैम्बल क्रॉसिंग है.

इसे दुनिया की सबसे बिजी पडेस्ट्रियन क्रॉसिंग बताया जाता है.

इस क्रॉसिंग से एक बार में 3,000 लोग सड़कें पैदल पार करते हैं.

पहली बार देखने पर आप भी सोचेंगे कि कहीं मेला तो नहीं लगा है, जो इतनी भीड़ है.

क्रॉसिंग पर हर 80 सेकंड पर वाहनों को रोका जाता है, ताकि लोग आसानी से सड़कें पार कर सकें.

अनुमान है कि सिग्नल बदलने पर लगभग 3,000 लोग सड़क पार करते हैं.

इसलिए इस क्रॉसिंग को आम तौर पर दुनिया का सबसे बिजी क्रॉसिंग माना जाता है.