वाह! दुनिया की सबसे छोटी और सस्ती जूस मशीन

लुधियाना के एक उद्योगपति ने बना दी है दुनिया की सबसे सस्ती और छोटी जूस मशीन.

यह मशीन बैटरी बिजली और हाथ के साथ भी चलाई जा सकती है.

इससे पर्यावरण को भी नुकसान नही पहुंचता है.

मशीन को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह आप लेकर जा सकते हैं.

इस मशीन से गन्ना लौकी गाजर एलोवेरा तथा व्हीटग्रास उसे बड़ी आसानी से निकाला जा सकता है.

आप इस छोटी सी मशीन के माध्यम से मोटी कमाई कर सकते हैं.

यह छोटी मशीन सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं.

डीजल मशीन की तुलना में बैटरी चालित मशीन काफी बेहतर है.

4 से 6 घंटे में 300 लीटर से अधिक गन्ना का जूस निकालने की क्षमता है.