किस डबल सेंचुरियन ने वनडे में बाउंड्री से की रनों की बौछार? मैक्सवेल भी लिस्ट में

7-नंबर पर गेल हैं जो 215 रन बनाने के लिए 136 रन बाउंड्री से ठोके थे.

वीरेंद्र सहवाग ने 219 रन की पारी में 142 रन बाउंड्री से बनाए थे. 

 ग्लेन मैक्सवेल ने 201 में से 144 रन चौको और छक्कों से बनाए. 

रोहित शर्मा ने भी 209 रन की पारी में 144 रन बाउंड्री से बनाए थे. 

ईशान ने 210 रन ठोके थे जिसमें उन्होंने 156 रन बाउंड्री से ठोके थे.

नंबर-2 पर हैं मार्टिन गप्टिल जिन्होंने 237 में 162 रन बाउंड्री से बनाए थे. 

पहले नंबर पर रोहित शर्मा की श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी है. 

हिटमैन ने इस पारी में चौकों-छक्कों से 186 रन ठोक डाले थे. 

रोहित वनडे करियर में 3 दोहरे शतक ठोक चुके हैं.