World Cup के 'शतकवीर' बने रोहित शर्मा, सचिन समेत कई दिग्गज पीछे
Credit: AP
रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन की पारी खेली.
Credit: AP
सेंचुरी के बाद हिटमैन वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बैटर बने.
Credit: AP
रोहित ने वर्ल्ड कप में 7 शतक ठोक सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ा.
Credit: AP
सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप के इतिहास में 6 शतक ठोके.
Credit: AP
कुमार संगाकारा के नाम वर्ल्ड कप में 5 शतक दर्ज हैं.
Credit: AP
इसके बाद डेविड वॉर्नर और सौरव गांगुली 4-4 शतक के साथ हैं.
Credit: AP
हिटमैन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बैटर भी बने.
Credit: AP
उन्होंने क्रिस गेल के 553 छक्कों को पीछे छोड़ दिया है.
Credit: AP
यह उपलब्धि रोहित ने गेल से कम पारियों में हासिल की है.
Credit: AP
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें