धरती की छाती में दबा है खजाना, हर साल निकलता है इतना सोना
Deep
Published Sept 10, 2024
दुनिया की सबसे गहरी सोने की खदान कहां है?
इस खदान की गहराई 4 किलमोमीटर तक है.
इस खान से खुदाई पहली बार 1986 में शुरू की गई.
यह खदान दक्षिण अफ्रीका के विटवाटरसैंड बेसिन में मौजूद है.
इसे Mponeng Gold mines कहा जाता है.
यहां से हर साल 75000 हजार किलो सोना निकाला जाता है.
सोना निकालने के लिए हर साल 5400 मिट्रिक टन पत्थरों
की खुदाई की जाती है.
पूरी दुनिया का 16% सोना यहीं से निकला जाता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें