जयपुर में यहां है दुनिया की सबसे बड़ी तोप

जयपुर राजस्थान का ऐसा ऐतिहासिक शहर है. 

जयपुर में जयगढ़ किला है, जो 17 वीं शताब्दी में बना था.

1726 में जयपुर के राजा सवाई जयसिंह ने इसे बनवाया था. 

इस किले को विजय किले के नाम से भी जाना जाता हैं.

इस किले में दुनिया की सबसे बड़ी जयबाण तोप रखी हुई है. 

यहां युद्ध के लिए भारी मात्रा में गोला बारूद रखा जाता था. 

इस किले को आमेर फोर्ट की रक्षा के लिए बनाया था. 

किले में बना काल भैरव का मंदिर आस्था का केन्द्र है. 

इस किले में एक संग्रहालय और सुंदर बगीचा भी बना है.