कभी देखा है कांच से बना घर? चौंधिया जाएंगी आंखें

सऊदी अरब में दुनिया की सबसे बड़ी कांच की इमारत है, जिसका नाम माराया है.

यह बिल्डिंग सऊदी अरब के अलउला में स्थित है, जो देखने में अद्भुत है.

अनोखी बनावट की वजह से ये इमारत गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड्स रिकॉर्ड्स में दर्ज है.

माराया शब्द का अरबी में मतलब दर्पण या प्रतिबिंब है.

माराया दुनिया की सबसे बड़ी कांच से ढंकी इमारत है.

शीशे की तरह चमकदार इस बिल्डिंग के पीछे पहाड़ियां दिखती हैं.

इसके शीशे पर पहाड़ों, सड़क पर चल रही गाड़ियों और लोगों का प्रतिबिम्ब बनते दिखते हैं.

यह इमारत 9,740 ग्लास पैनलों से बनी है, जो इमारत के 105,000 वर्ग फुट को कवर करता है.

माराया को कॉन्सर्ट हॉल, इवेंट्स स्पेस और मनोरंजन स्थल के रूप में बनाया गया है.