14 हजार चांदी के सिक्कों से बना ये कलश, देखें तस्वीरें 

जयपुर के सिटी पैलेस में चांदी का कलश है. 

जो दुनिया के सबसे बड़े चांदी के बर्तन में से एक है. 

इन्हे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. 

इन चांदी के कलशों का निर्माण 1894 में करवाया गया था. 

इन कलशों को गंगाजल से भर कर इंग्लैंड भेजा गया था.

इन कलश की ऊंचाई 5 फ़ीट 3 इंच और गोलाई 14 फ़ीट 10 इंच है. 

इस चांदी के कलश का वजन 345 किलोग्राम है. 

इस कलश में 4000 लीटर के करीब पानी रखा जा सकता है. 

शाही खज़ाने से 14000 चांदी के सिक्कों को पिघलाकर इन्हें बनवाया.