मलेरिया के मरीजों की डाइट में करें ये बदलाव!
Moneycontrol News April 25, 2024
By Roopali Sharma
मलेरिया मच्छर के काटने से होता है, जो जानलेवा साबित हो सकता है. इस बीमारी में जरा सी लापरवाही खतरनाक हो सकती है
लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 25 अप्रैल को World Malaria Day मनाया जाता है
मलेरिया के लक्षण बुखार आना, सिर दर्द होना, उल्टी होना, मन का मचलना, ठंड लगना, चक्कर आना, थकान होना पेट दर्द और तेज से सांस लेना आदि है
दवाइयों के साथ-साथ सही खान-पान भी जरूरी है क्योंकि मलेरिया के कारण मरीज बहुत कमजोर हो जाता है
हम आपको कुछ ऐसी ही हेल्दी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो मलेरिया के रोगियों को जल्दी रिकवर करने में मदद कर सकती हैं
जितना हो सके खुद को हाइड्रेट रखें. इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी और डिहाइड्रेशन की समस्या से बचे रहेंगे
Stay Hydrated
मलेरिया से रिकवरी करते वक्त पेशेंट को फैट कम से कम देना चाहिए. घी, तेल, मक्खन और क्रीम जैसे फैट्स का सेवन नुकसान पहुंचा सकता है
Fat Less
मलेरिया के दौरान, पेशेंट के शरीर में काफी मसल लॉस हो जाता है. प्रोटीन रिच डाइट लेने से आप जल्दी रिकवर कर पाते हैं
Protein Rich Foods
अपनी डाइट में विटामिन A और C वाली चीजों को शामिल करें. खाने में अनाज, दालें, सब्जियां, फल, दूध और दूसरे डेयरी प्रोडक्ट शामिल करें
Vitamin A & C Foods
यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं