दुनिया का सबसे खतरनाक समुद्र...

पृथ्वी 70% तक महासागर से घिरी है.

एक्सपर्ट्स की टीम ने लाल सागर पर एक पूल ढूंढा है.

इस पूल को दुनिया का सबसे खतरनाक पूल बताया जा रहा है.

इस पूल पर जीव का जिंदा रहना संभव नहीं है.

ये पूल खारा है और यहां ऑक्सीजन बिल्कुल नहीं है.

रिमोटली आपरेटेड अंडरवाटर व्हीकल से इस पूल को ढूंढा है.

यह 1770 मीटर की गहराई पर है.

इस पूल को डेथ पूल नाम दिया है.

जानकारी के मुताबिक यहां पहुंचने पर इंसान की मौत हो सकती है.

लाल सागर की सतह पर बना यह 10 फीट लंबा पूल है.