आपने देखा 'डायनासोर के अंडे' के आकार वाला आम? 2Kg में आ जाएगी एक कार

आम का सीजन गर्मियों के मौसम में आता है.

आम का सीजन आते ही मियाजाकी आम और उसके रेट की चर्चा होने लगती है.

एक किलो मियाजाकी आम की कीमत 2.5 से 3 लाख रुपये होती है.

दुनिया के सबसे महंगे आमों में मियाजाकी आम का नाम सबसे  पहले आता है.

आखिर मियाजाकी आम में ऐसा क्या खास है? आइए जानते हैं.

इस आम का आकार डायनासोर के अंडे की तरह होता है.

ज्यादातर आमों का रंग हरे और पीले रंग में होता है लेकिन इस आम का रंग गहरा लाल है.

ये आम जापान में उगाया जाता है. इस आम का वजन लगभग 350 ग्राम है.

मियाजाकी आम का नाम जापान के एक शहर 'मियाजाकी; के नाम पर रखा गया है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें