दुनिया का अकेला देश जहां नहीं होते मच्छर

दुनिया के हर देश में मच्छर  पैदा हो ही जाते हैं

वो खून चूसते हैं. कानों के आसपास भिनभिनाते हैं. रातों की नींद छीन लेते हैं.

आंकड़े कहते हैं कि मच्छरों के कारण दुनिया में हर साल करीब 10 लाख मौतें होती हैं

आइसलैंड दुनिया का अकेला देश है जो मच्छर-मुक्त है

 कोई वास्तव में नहीं जानता कि ऐसा क्यों है. वैज्ञानिकों के लिए ये रहस्य है

ये देश अंटार्कटिका जैसा ठंडा नहीं है. न ही आइसलैंड में तालाबों और झीलों की कमी है

लिहाजा कह सकते हैं कि आइसलैंड कुछ ऐसा खास नहीं है कि वहां मच्छर नहीं हों

आइसलैंड के पड़ोसियों – नॉर्वे, डेनमार्क, स्कॉटलैंड में भी मच्छर पनपते हैं

तो कह सकते हैं कि ये एक रहस्य है कि आइसलैंड में मच्छर नहीं हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें