यहां है भगवान बुद्ध की विश्व की सबसे लंबी प्रतिमा

गया के बोधगया में भगवान बुद्ध का सबसे लंबा स्टैचू है. 

स्टैचू की लंबाई 100 फीट, ऊंचाई 30 और चौड़ाई 24 फीट है.

स्टैचू को कोलकाता के प्रसिद्ध मूर्तिकारों ने बनाया है. 

इस प्रतिमा को महापरिनिर्वाण मुद्रा में बनाया गया है.

इस मुद्रा में भगवान बुद्ध की यह मूर्ति विश्व की सबसे लंबी मूर्ति है.  

इसके निर्माण में फाइबर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. 

गोल्डन कलर की यह प्रतिमा लोगों को खूब पसंद आ रही है. 

भगवान बुद्ध की प्रतिमा फाइबर ग्लास से बनाई गई है.  

प्रतिमा का स्ट्रक्चर लोहे और स्टील से तैयार किया गया है.