दुनिया का सबसे ऊंचा झूला, हलक में अटकी रहती है झूलने वालों की सांस!

दुनिया का सबसे ऊंचा झूला चीन के चोंगकिंग में है, जो 108 मीटर लंबा इंद्रधनुष जैसा है.

यह झूला 700 मीटर ऊंची चट्टान पर है, जो लगभग 30 मंजिला इमारत के बराबर है.

इसकी सवारी के लिए तगड़ा जिगरा चाहिए, क्योंकि झूलने वालों की चीख निकल जाती है.

यह झूला इंद्रधनुषी रंगों से रंगा हुआ है, जिससे यह देखने में काफी आर्कषक लगता है.

यह झूला 330 फुट ऊंचे मेहराब और 355 फुट ऊंचे लॉन्चिंग टॉवर से बना है.

झूले पर झूलने वाले लोग हवा में करीब 290 फीट की ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं.

इंस्टाग्राम  पर इस झूले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

यह झूला कमजोर दिलवालों के लिए नहीं है, इसकी सवारी के लिए हिम्मत चाहिए.

हालांकि जब लोग इस पर झूलते हैं तो उनकी सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा जाता है.