GK : स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आगे बौनी हैं दुनिया की ये 10 विशाल प्रतिमाएं
Praveen Singh
गुजरात में बनी सरदार पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई 182 मीटर है. दुनिया की कई विशाल प्रतिमाएं इसके आगे बौनी हैं.
मदर ऑफ ऑल एशिया - टॉवर ऑफ पीस : यह प्रतिमा फिलीपींस में है. इसकी ऊंचाई 88 मीटर है.
किता नो मियाको पार्क की दाई कन्नन : जापान के होक्काइडो में मौजूद इस प्रतिमा की ऊंचाई 88 मीटर है.
स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी : न्यूयार्क स्थित इस प्रतिमा की ऊंचाई 93 मीटर है इसके एक हाथ में मशाल और दूसरे हाथ में एक पुस्तक है.
ग्रेट बुद्धा ऑफ थाईलैंड : गोल्ड पेंटेड इस प्रतिमा की ऊंचाई 93 मीटर है. यह 2008 में 18 साल में बनकर तैयार हुई थी.
कन्नन प्रतिमा : जापान के सेंडाई शहर में स्थित इस प्रतिमा की ऊंचाई 100 मीटर है. जापान की उशिकू दायबुत्सू प्रतिमा भी 100 मीटर ऊंची है.
गुइशान गुआनिन : चीन के हुनान प्रांत में स्थित सोने की परत चढ़ी यह कांस्य प्रतिमा 99 मीटर ऊंची है.
लेक्यून सेटक्यार : यह म्यांमार में साल 2008 में बनाई गई भगवान बुद्धा की प्रतिमा है. इसकी ऊंचाई 115.8 मीटर है.
लेक्यून सेटक्यार : यह म्यांमार में साल 2008 में बनाई गई भगवान बुद्धा की प्रतिमा है. इसकी ऊंचाई 115.8 मीटर है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें