QS World University Rankings: टॉप 150 में IIT बॉम्बे शामिल

QS World University Rankings: टॉप 150 में IIT बॉम्बे शामिल

QS World University Rankings 2024 जारी कर दी गई हैं

आइये जानते हैं किस यूनिवर्सिटी को कौन सी रैंक मिली है

अमेरिका का Massachusetts Institute of Technology लगातार 12 सालों से दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी है 

UK की मशहूर यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज दुनिया की चौथी सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है। यह वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफॉर्ड को लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है 

अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवां स्थान मिला है

Imperial College London यूके की सबसे पॉपुलर यूनिवर्सिटी में से एक है इसको छठा स्थान मिला है

Switzerland की सबसे टॉप यूनिवर्सिटी ETH Zurich वर्ल्ड रैंकिंग में सातवें स्थान पर है ये साइंस और टेक्नोलॉजी की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी है

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर को 11स्थान पर है स्टूडेंट्स को एशियन नजरिए से एजुकेशन और रिसर्च पर काम करने का मौका देती है

लंदन की UCL यूनिवर्सिटी  को 10वां स्थान हासिल हुआ है। इस यूनिवर्सिटी से हर दस साल में एक नोबेल पुरस्कार विजेता निकलता है

भारत की टॉप यूनिवर्सिटी IIT Bombay की रैंकिंग पिछले साल से सुधरी है और यह 177वें पायदन से उछलकर 149वें स्थान पर आ गया