दुनिया की सबसे खतरनाक जेल
जहां कैदियों का चलता है राज!
Scribbled Underline
बोलिविया के ला पाज़ में स्थित सैन पेड्रो जेल दुनिया की सबसे खतरनाक जेलों में से एक मानी जाती है.
इस जेल में करीब 3000 खतरनाक कैदी रहते हैं.
इस जेल की सबसे अनोखी बात यह है कि यहां कोई पुलिस या गार्ड नहीं है.
इस जेल को कैदी ही चलाते हैं. कैदियों ने अपने नियम बना रखे हैं जिनके अनुसार यह जेल चलती है.
यहां कुछ कैदियों के परिवार भी रहते हैं. उनके मुताबिक, वह बाहर की तुलना में जेल के अंदर ज्यादा सुरक्षित हैं.
इस जेल में बलात्कारियों को कड़ी सजा दी जाती है. इनमें चाकू से गोदना सबसे आम है.
इस जेल में बलात्कारियों और बच्चों से छेड़छाड़ करने वालों के लिए माफी की कोई गुंजाइश नहीं है.
यहां अपराधियों को बिजली का झटका, पिटाई या मौत की सजा दी जाती है.
कुछ केस में तो अपराधियों को स्विमिंग पूल के पानी में भी डूबाकर मार दिया जाता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें