सहारा रेगिस्तान में मिला दुनिया का पहला उल्कापिंड, 10,000 साल है पुराना

कुछ साल पहले सहारा रेगिस्तान में मिला रहस्यमय पत्थर एक उल्कापिंड है. 

वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये उल्कापिंड पृथ्वी से अंतरिक्ष गया और हजारों साल बाद फिर वापस आया है. 

इस पत्थर की संरचना पृथ्वी की पपड़ी और ज्वालामुखीय चट्टान की तरह है.

इसमें बेरिलियम-3, हीलियम-10 और नियॉन-21 समेत आइसोटोप के निशान भी मिले हैं.

जो, इस बात को दिखाते हैं कि चट्टान ब्रह्मांडीय किरणों के संपर्क में थी.

इसके आइसोटोप स्तर से पता चलता है कि चट्टान कम से कम 10,000 वर्ष पुरानी है.

वैज्ञानिकों ने इसका नाम NWA 13188 रखा है. इसका वजन लगभग 646 ग्राम है.

हालांकि, ये पत्थर अंतरिक्ष में कैसे गया होगा ये जानना भी जरूरी है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, किसी बड़े ऐस्टरॉइड की टक्कर से ये पत्थर वायुमंडल के बाहर चला गया होगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें