दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान, यहां दफ्न हैं लाखों मुसलमान
दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान इराक के नजफ शहर में है.
इसका नाम वादी अल-सलम है जिसका अर्थ होता है 'शांति की घाटी'.
पहले यहां 80 से 120 लोगों का अंतिम संस्कार किया.
जब से इस्लामिक स्टेट का यहां कब्जा हुआ है, तब से प्रतिदिन 150 से 200 लोगों को दफ्न किया जा रहा है.
इस कब्रिस्तान के बिल्कुल पास शिया मुसलमानों के पहले इमाम अली बिन अबी तालिब का मकबरा है.
इसी वजह से शिया मुसलमानों के लिए ये शहर पवित्र है और यहां दफनाने की होड़ लगी रहती है.
लगभग 10 वर्ग किमी (4 वर्ग मील) कब्रिस्तान में विभिन्न आकृतियों की लाखों कब्रें हैं.
25 वर्ग मीटर के पारिवारिक दफ्न स्थल की लागत लगभग 3.3 लाख रुपये तक हो गई है.
यहां की कब्रें पकी हुई ईंटों और प्लास्टर से निर्मित होती हैं जिनपर कुरान की आयतें लिखी होती हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें