विश्व की सबसे बड़ी रोटी..
भीलवाड़ा शहर के कैलाश सोनी ने अपना जन्मदिन बड़े अनोखे ढंग से मनाया है.
शहर के हरी सेवा धाम में उन्होंने विश्व की सबसे बड़ी रोटी तैयार की है.
करीब 5 घंटे में 21 हलवाइयों के द्वारा विश्व की सबसे बड़ी रोटी बनकर तैयार हुई है.
इसका वजन 185 किलो दर्ज किया गया है.
इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजा जाएगा.
इसके लिए चूल्हे का निर्माण 2000 ईंट के द्वारा किया गया है.
रोटी को सेकने के लिए लोहे का तवा भी 1 हजार किलोग्राम का बना है.
वहीं, 20 फीट लंबे लोहे के पाइप का बेलन तैयार किया गया है.
इसमें 207 किलो आटे, 10 किलो मैदा का इस्तेमाल किया गया है.
वहीं करीब 15 किलो देसी घी और तेल का इस्तेमाल किया गया है.
यहां आने वाले भक्तों को प्रसाद के रूप में पंचकुटी की सब्जी के साथ यह रोटी दी गई है.
दिल्ली में है एशिया के टॅाप 5 बाजार