Roopali Sharma

Gold से भी महंगा है यह Paneer, जान‍िए कीमत 

August 28, 2024

Paneer Dishes

आपने पनीर की ना जाने कितनी तरह की डिश खाई होगी. शाही पनीर, कढ़ाई पनीर, पनीर बटन मसाला, मटर पनीर, पालक पनीर आदि

Good For Health

पनीर से हमें काफी मात्रा में प्रोटीन मिलता है, इसलिए यह हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है

Price Of Paneer 

अच्छी क्वालीटि का पनीर मार्केट में लगभग 400 से 500 रुपये किलो के आस-पास मिल जाता है

Most Expensive Paneer 

लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा पनीर कितने रुपये किलो मिलता है और वह किस जानवर के दूध से बनाया जाता है

Pule Paneer 

दुनिया का सबसे महंगा पनीर "पुले" (Pule) है, जिसकी कीमत करीब 78 हजार रुपये किलो है

Donkey's Milk

यह पनीर गधी के दूध से तैयार किया जाता है. यह पनीर सर्बिया के Zasavica नेचर रिज़र्व में बनाया जाता है

Making Process

इसे दुनिया का सबसे महंगा पनीर इसलिए माना जाता है, क्योंकि इसे बनाने की प्रक्रिया काफी कठिन होती है

Taste of Paneer

पुले पनीर का स्वाद भी इसे विशेष बनाता है. यह पनीर नरम, मलाईदार और हल्के नमकीन स्वाद का होता है, जो इसे अनोखा बनाता है

Beneficial

 गधी के दूध में प्रोटीन की अधिक मात्रा होती है. जिससे यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी माना जाता  है