दुनिया में सबसे महंगी भारत की ये 'गाय', जानिए नस्ल और नाम
क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी गाय कौन-सी है?
यह किस नस्ल की गाय है और कौन-से देश में पाई जाती है.
दुनिया की सबसे महंगी गाय 40 करोड़ रुपये में नीलाम हुई है.
इस गाय को वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोविस के नाम से जाना जाता है.
यह भारत की गाय है और इसे नेलोर की गाय के नाम से जाना जाता है.
ब्राजील में नीलामी के दौरान यह गाय 4.8 मिलियन डॉलर में बिकी.
इसके साथ यह दुनिया में सबसे महंगी कीमत पर बिकने वाली गाय बन गई.
यह गाय बेहद गर्म तापामन में भी रह सकती है.
इस गाय की दूध देने की क्षमता भी काफी अच्छी है.
ये भी पढ़ें- दुनिया के 10 सबसे बड़े हीरे