सबसे महंगा आलू
कीमत ₹50,000
Rohit Jha/Agriculture
सबसे महंगा आलू-
एक किलोग्राम की कीमत ₹50,000
इस आलू को
Le Bonnotte कहा जाता है
ये आलू सिर्फ
फ्रांस (France) में ही मिलता है
Le Bonnotte
आलू पूरे साल में सिर्फ
10 दिन मिलता है
इस आलू को Ile De Noirmoutier नाम के आइलैंड पर उगाया जाता है
इस आलू की कीमत 40,000 से 50,000 रुपए प्रति किलो है
इस आलू की खेती
50 स्क्वेयर मीटर लैंड में
की जाती है
ये सिर्फ रेत वाली जमीन
पर उगाई जाती है
इसे उगाने के लिए खाद के तौर पर सीवीड (Seaweed) और ऐल्गी (Algae) का इस्तेमाल किया जाता है
आलू का स्वाद बाकी आलू
से अलग होता है इसका
स्वाद अखरोट जैसा लगता है
खाने में यह थोड़ा नमकीन होता है ये आलू इतना नाजुक होता है कि इसे आराम से हार्वेस्ट किया जाता है
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI