जानते हैं कौन है दुनिया का सबसे अकेला पौधा?
E. woodii को दुनिया का सबसे अकेला पौधा कहा जाता है.
E. woodii विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गया है.
E. woodii के वंश बढ़ाने के लिए फीमेल पार्टनर की तलाश की जा रही है.
E. woodii की मदद अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) करेगा.
E. woodii पौधों के साइकैड ग्रुप का सदस्य है.
साईकैड्स ग्रुप के प्लांट धरती पर मौजूद सबसे पुराने बीज देने वाले पौधे हैं.
E. woodii डायनासोर से भी पहले से पृथ्वी पर मौजूद हैं.
E. woodii का आखिरी पौधा दक्षिण अफ्रीका के नगोय जंगल से मिला था.
इसके फीमेल पार्टनर की भी तलाश
इसी
नगोय जंगल में की जा रही है.