दुनिया के सबसे छोटे घोड़े, लंबी होती है जिंदगी!
अर्जेंटीना के फैलाबेला परिवार ने 19वीं सदी के मध्य में घोड़ों की नई नस्ल को तैयार किया था.
इस परिवार के नाम पर नस्ल का नाम फैलाबेला पड़ा था.
इन घोड़ों की एवरेज हाइट 70 सेंटीमीटर तक होती है.
फैलाबेला काफी फ्रेंडली होते हैं, साथ ही समझदार भी होते हैं. ये काफी शांत जीव हैं.
इसलिए ये घोड़े अच्छे पालतू जानवर भी साबित होते हैं.
उन्हें कम भार को उठाना के लिए आसानी से ट्रेन किया जा सकता है.
ये घोड़े सिर्फ हाइट में ही मात खाते हैं, उम्र के मामले में ये 40 से 45 साल तक जीते हैं.
ये घोड़े खतरे को काफी दूरे से ही पहचान लेते हैं.
इस वजह से अर्जेंटीना के दुर्गम इलाकों में आसानी से रह सकते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें