मोबाइल से गलत खाते में गए पैसे, जानिए वापस कैसे पाएं

कई बार मोबाइल से पैसे गलत खाते में ट्रांसफर हो जाते हैं.

डिजिटल पेमेंट के दौर में यह समस्या आम हो गई है.

ऐसा होने पर रिफंड पाने के लिए लोग काफी परेशान होते हैं. 

हालांकि, आप 48 घंटे के अंदर आसानी-से रिफंड ले सकते हैं.

इसके लिए आपको एक नंबर पर कॉल करने की जरूरत है.

जब भी आपके साथ ऐसा हो तो 18001201740 पर कॉल करें.

इसके बाद संबंधित बैंक जाएं और फार्म भरकर जानकारी दें. 

मोबाइल से पेमेंट होने पर मिलने वाले मैसेज को डिलीट न करें.

इस मैसेज में PPBL नंबर होता है.