Green Leaf

यशस्वी जायसवाल निकले सहवाग और सचिन से आगे

भारतीय युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार एंट्री मारी है.

टेस्ट डेब्यू के बाद से लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने दो डबल सेंचुरी जमाई.

यशस्वी जायसवाल 14 पारी में अब तक 934 रन बना चुके हैं.

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली इस दौरान 600 रन नहीं बना पाए थे.

14 टेस्ट पारियों के बाद महान सुनील गावस्कर के 918 रन थे.

मयंक अग्रवाल ने 14 टेस्ट पारियों में कुल 906 रन बनाए थे.

यशस्वी जायसवाल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

14 टेस्ट पारियों में विनोद कांबली के नाम सबसे ज्यादा 1005 रन का रिकॉर्ड है.