पीले नाखून इन बीमारियों का देते हैं संकेत

हेल्दी, शाइनी, गुलाबी नाखून अच्छी सेहत की तरफ इशारा करते हैं.

नाखून टूटना, रंग में बदलाव आना कुछ बीमारियों के संकेत होते हैं.

हेल्थ लाइन के अनुसार, ब्रिटल, पीले नाखून को हल्के में नहीं लेना चाहिए.

यह नाखूनों में होने वाले फंगल इंफेक्शन के लक्षण हो सकते हैं.

अधिक स्मोकिंग करने से भी नाखूनों का रंग पीला हो सकता है.

सिगरेट में टार, निकोटिन होता है, जो नाखूनों को कमजोर बनाता है.

लगातार डार्क नेल पॉलिश, नेल प्रोडक्ट्स के यूज से भी नाखून पीले होते हैं.

क्रोनिक ब्रोंकाइटिस होने पर भी नाखूनों का रंग बदलकर पीला हो जाता है.

डायबिटीज में भी नेल्स के रंग बदल सकते हैं, इसे मैनेज करना जरूरी है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें