धरती पर मौजूद है 'दूसरी दुनिया', जहां पाए जाते हैं अजीबोगरीब जीव, रहस्य से भरी है ये जगह!

यमन में एक आइलैंड है जिसे दुनिया की सबसे अजीबोगरीब जगह माना जाता है.

इस आइलैंड पर जाने के बाद आपको लगेगा जैसे आप किसी दूसरे ग्रह पर आ गए हैं.

जहां एलियन्स का राज चलता है. यहां मौजूद हर एक चीज एलियन प्रजाति की लगती है.

इस जगह का नाम है सोकोत्रा आइलैंड.

यहां 825 पौधों की प्रजाति में से 37 फीसदी प्रजातियां, रेप्टाइल में से 90 फीसदी प्रजातियां.

और घोंघे की 95 फीसदी प्रजातियां ऐसी हैं जो सिर्फ इसी आइलैंड पर पाई जाती हैं.

यहां के सबसे अनोखे पेड़ माने जाते हैं ड्रैगन्स ब्लड पेड़. जो उल्टे छाते जैसा लगता है.

यहां बॉटल ट्री भी मिलते हैं. जिसका निचला हिस्सा मोटा, ऊपरी हिस्सा पतला होता है.

इस आइलैंड पर करीब 50 हजार लोग रहते हैं.